आईजी मीणा ने ली राजपत्रित अधिकारियों की बैठक

बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा द्वारा जिला के राजपत्रित अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें जिले में लंबित गंभीर अपराध, महिलाओं और बच्चों से संबधित अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, समंस-वारंट की तामीली एवं लघु अधिनियम व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अंतर्गत की गई कार्यवाही सहित जिले के कई महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को सभी विषयों पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि गंभीर किस्म के प्रकरणों में सतत् विवेचना करते हुए यथाशीघ्र विधिसम्मत निराकरण किया जावे, प्रकरण लंबी अवधि तक विवेचना में लंबित न रहे। महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर विधिसम्मत कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये साथ ही इस बात पर विशेष बल दिया गया कि महिलाओं, बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण किया जावे। अनु.जाति/अनु.ज.जाति के प्रकरणों का विशेष रूचि लेकर समयावधि में निराकरण कराया जावे। जिले में अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों, विभागीय जांच तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जावे।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में लंबित सभी गंभीर प्रकरणों-विशेषकर हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण एवं महिला व बच्चों संबंधी अपराध, गुम इंसान जांच (महिला, बालक/बालिका), लंबित मर्ग प्रकरण, एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित ऐसे सभी प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया। जिले में गंभीर किस्म के प्रकरणों में जिनमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ऐसे प्रकरणों में विशेष टीम गठित कर आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर लगातार पतासाजी करते हुए फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरणों का निराकरण किये जाने निर्देशित किया गया। पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्रांतर्गत थाना/चौकी के लंबित अपराधों का समयावधि में निराकरण हेतु प्रकरणवार समीक्षा प्रतिदिन स्वतः करें एवं संबंधित विवेचकों को समय-सीमा के भीतर प्रकरणों के निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन करें।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी गश्त-पेट्रोलिंग, आदतन पूर्व सिद्धदोष तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करायी जावे। जुआ-सट्टा, अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों एवं नशीले पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कराई जावे। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शत्-प्रतिशत रोक लाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग सुनिश्चित की जावे। सोशल मीडिया में सक्रिय असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर इन पर अंकुश लगाने हेतु सोशल मीडिया की निरंतर मॉनिटरिंग कराई जावे। कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जावे तथा इन पर निगाह रखते हुए विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।

पुलिस महानिरीक्षक ने इस बात पर विशेष बल दिया कि पुलिसकर्मी पूर्ण अनुशासन में रहें, इसे सुनिश्चित किया जावे। किसी भी अनुशासहीनता के लिए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार त्वरित अनुशासनात्मक कार्यवाही करें ताकि बल में अनुशासन का स्तर बना रहे। नगर पुलिस अधीक्षक/पुलिस अनुविभागीय अधिकारी की यह महती जवाबदारी है कि वे अपने पर्यवेक्षणीय थाना/चौकी के कार्यों की प्रतिदिन नियमित मॉनिटरिंग करें तथा अधीनस्थों को उचित दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन करें। राजपत्रित अधिकारीगण वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त सभी प्रकार के दिशा-निर्देशों को अधीनस्थों से साझा करें एवं दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करावें।

अपराध समीक्षा उपरांत रेंज स्तरीय स्थापना बोर्ड की बैठक में रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिसकर्मियों में से आपसी सहमति से स्थानांतरण चाहने वाले पुलिसकर्मियों के आवेदनों पर विचारोपरांत समीक्षा कर नियमानुसार अर्हता रखने वाले कुल 33 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया।

समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर तोष सिंह, पु.म.नि. रेंज कार्या. से अति.पुलिस अधीक्षक  दीपमाला कश्यप, अति.पुलिस अधीक्षक(शहर)  राजेन्द्र जायसवाल, अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) बिलासपुर राहुल देव शर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू  गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन  संदीप कुमार पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  पूजा कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल, उप पुलिस अधीक्षक(विशेष किशोर पुलिस इकाई)  सी.डी. लहरे, उप पुलिस अधीक्षक(लाईन)  मंजूलता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक(यातायात)  संजय साहू, परिवीक्षाधीन अधिकारी अमन झा (थाना प्रभारी सकरी) एवं पु.म.नि. रेंज कार्या. से उप पुलिस अधीक्षक सुशीला टेकाम और उप पुलिस अधीक्षक माया असवाल उपस्थित रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!