November 24, 2022
आईजी रतनलाल डांगी का सद्भाव पत्रकार संघ छग ने जताया आभार
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. आईजी रतनलाल डांगी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए सद्भाव पत्रकार संघ छग के पदाधिकारियों ने उनके सरकारी बंगले में गुलदस्ता भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी। हाल ही में आईजी डांगी का तबादला हो गया है उनके स्थान पर बीएन मीणा ने चार्ज लिया है। बिलासपुर संभाग में आईजी डांगी ने निर्विरोध काम किया, उनके कार्यकाल में कोई भी फरियादी मायूस नहीं लौटा। पुलिस अधिकारियों से लोग खुलकर बात नहीं कर पाते थे। आम जनता और पुलिस के बीच बनी दूरी डांगी के कार्यकाल में देखने को नहीं मिला। सद्भाव पत्रकार संघ छग के अध्यक्ष आरडी गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
सिविल लाइन स्थित अपने सरकारी निवास में सद्भाव पत्रकार संघ के पदाधिकारियों से खुलकर चर्चा करते हुए आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि मैने कभी किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता। मेरे दो साल के कार्यकाल में कभी भी पुलिस भी गंभीर आरोप नहीं लगे। मेरे कार्यकाल में कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। मैं हमेशा आम जनता की मदद करने के लिए जूझता रहा। यहीं कारण कि लोग मुझसे बेहिचक मिलने आते रहे। मैंने किसी राज नेता के इशारे पर काम नहीं किया। सद्भाव पत्रकार संघ छग के लिए मेरा द्वारा हमेशा खुला हुआ है। हालांकि मेरा तबादला अकादमी हो गया है फिर मैं संघ के लिए हर हमेशा खड़ा हूं। मैं हमेशा चाहता हूं कि आम जनता में पुलिस के प्रति भय न रहे, मौका सबको मिलना चाहिए। मेरा तबादला हुआ है मुझे जो निर्देश दिया गया है उसका मैं पालन करूंगा। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। सद्भाव पत्रकार संघ से विशेष मुलाकात के दौरान आईजी बंगले में आरडी गुप्ता, देवदत्त तिवारी, मनीष शर्मा, पंकज खण्डेलवाल, श्याम पाठक, सत्येन्द्र वर्मा, किशोर बाघमारे, अखिल वर्मा, संतोष मिश्रा उपस्थित थे।