May 2, 2024

बेलतरा तहसील क्षेत्र में फल-फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार, ग्रामीणों ने रतनपुर पुलिस पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप

 बिलासपुर. बेलतरा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में आबकारी विभाग की लापरवाही और स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के चलते नगर में अवैध शराब की बिक्री जोरो से चल रही है । कोचिए ग्रामीण अंचलों के गली मोहल्ले तक शराब मुहैया करा रहे हैं । रतनपुर पुलिस पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शराब कोचियों से साप्ताहिक वसूली किया जाता है जिससे उनके हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। इससे ग्रामीण अंचलों का माहौल लगातार खराब हो रहा है। ऐसा नहीं है कि यह चोरी छुपे हो रहा है । अवैध शराब आबकारी विभाग पुलिस विभाग के नाक के नीचे हो रहा है । इसकी जानकारी आबकारी विभाग को भी भली-भांति पता है समय-समय पर शिकायतें भी होती है पर कार्रवाई का आश्वासन भेट चढ़ जाती हैं ऐसे में अवैध शराब कारोबारी मालामाल हो रहे हैं । वहीं ग्रामीण अंचलों में शराब खोरी करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है । दूसरी तरफ नगरवासी अपनी गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा शराब में लुटा रहे हैं । बात यहीं पर समाप्त नहीं होती है । इस अवैध शराब के विस्तार से नगर की महिलाओं तथा बच्चों पर गहरा असर पड़ रहा है ।

महिलाओं का हुआ घर से निकलना मुश्किल

महिलाओं की शाम के समय घर से निकलना मुश्किल हो रहा है । शराबियों के जमावाड़े से ग्रामीण अंचलों में तनाव की स्थिति बनी रहती है । वहीं आबकारी विभाग के द्वारा छोटी मोटी कार्रवाई कर आरोपियों को छोड़ दिया जाता है । इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वो फिर वे मनमाने ढंग से अवैध शराब खपाने में लग जाते हैं । इसके बाद उन्हें कार्रवाई का भय नहीं रहता है । युवा पीढ़ी इस लत के हो रहे शिकार कोचियों के द्वारा नगर के गली मोहल्लों तक शराब पहुंचाई जा रही है । खुले आम अवैध शराब बिक्री से नगर के युवाओं में भी नशे की लत तेजी से फैल रही है । शिव चौक में कुछ लोगों को अवैध शराब बिक्री करते हुए सुबह से देर रात तक देखा जा रहा है । जहां पर जीप, मैजिक के हेल्पर ड्राइवर खरीद कर पी रहे हैं । हद तो यहां तक हो गई है कि अवैध शराब विक्रेता बसों में चढ़कर भी यात्रियों को शराब दे रहे हैं ।

स्कूली बच्चों के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा

ग्रामीण अंचलों के चौक चौराहों पर धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री चल रही है। जहां पर से शराबी शराब पीकर शराब की खाली शीशी को खुले फेंक दे रहे हैं । जिसे स्कूली बच्चे उठाकर डबल रोटी बेचने आने वालों को देकर डबल रोटी खरीद कर खा रहे हैं । कोचियों के द्वारा इन दिनों मोबाइल पर भी सुविधा दी जा रही है यदि किसी को शराब चाहिए तो शराबी कोचिए के नंबर पर संपर्क करते हैं । तब कोचिया शराब लेकर उन तक पहुंच जाता है । 80रुपये में शराब खरीद कर उसे मोटर सायकल में रखकर नगर के कई वार्डों में घूम घूम कर से 100 से 120रुपये में बेच रहे हैं। शिव चौक बेलतरा एवं नेशनल हाईवे रोड किनारे ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने का काम किया जा रहा है। बिक्री के प्रमुख केंद्र ग्रामीण अंचलों के अंदर इन दिनों बिक्री के प्रमुख केंद्र शिव चौक, से स्कूल पारा, बाजार चौक, जाली चौक,गिधौरी टेकर बसहा, भिल्मी , लिम्हा सलखा, नेवसा, काटीपारा, नेशनल हाईवे किनारे ढाबों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री चल रही है जिसे रोक पाने में स्थानीय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन नाकाम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post त्योहार के अवसर के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ  ट्रेनों को  रिस्टोर किया गया
Next post राम और कृष्ण के नाम पोस्टर वाली अखाड़ेबाजी से जन आस्था नहीं बनती – अमर
error: Content is protected !!