अवैध रूप से भण्डारित 20 टन उर्वरक बरामद

बिलासपुर. कृषि विभाग द्वारा तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सिलतरा में संचालित मेसर्स सांई कृषि केंद्र में ओस्तवाल गु्रप ऑफ इण्डस्ट्रीज (अन्नदाता ब्रांड) का भण्डारित 20 टन सुपरफास्फेट को जब्त कर इसके विक्रय पर रोक लगा दी गई है। स्त्रोत प्रमाण नहीं होने के बावजूद दुकानदार द्वारा इस सुपरफास्फेट की बिक्री की जा रही थी। उप संचालक कृषि के निर्देश पर उर्वरक निरीक्षक श्री आर.एस.गौतम एवं श्री आर.एल.पैकरा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के उर्वरक का भण्डारण किये जाने के कारण उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के प्रावधानानुसार मेसर्स सांई कृषि केंद्र द्वारा भण्डारित उर्वरक की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 3 जनवरी को : जिले में मीजल्स रूबेला उन्मूलन तथा विशेष टीकाकरण का आयोजन माह जनवरी से मार्च 2023 तक प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल सुचारू संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री सौरभ कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 03 जनवरी को टीएल बैठक के पश्चात् मंथन सभाकक्ष, कलेक्टोरेट परिसर, बिलासपुर में आयोजित किया गया है।

पेंशन का लाभ पाने जमा करने होंगे आधार कार्ड की छायाप्रति : सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना के अंतर्गत लाभान्वित पेंशनधारियों का आधार बैंक खाता, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय में दर्ज कराना आवश्यक है। संयुक्त संचालक समाज कल्याण ने बताया कि ऐसे पेंशनधारी जिनका आधार जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में जमा नही हो पाया है। वे हितग्राही अपने आधार कार्ड की छायाप्रति जल्द अपने जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में जमा कराएं ताकि उनका आधार सॉफ्टवेयर में अपडेट कर सकें। आधार कार्ड सॉफ्टवेयर में दर्ज नहीं होने की दशा में उनकी पेंशन राशि बंद कर दी जाएगी। ऐसे स्थिति में पेंशनधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पेंशन बंद होने की स्थिति में होने वाली कठिनाई के लिए विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!