बिल्हा विधानसभा में आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आज
बिल्हा। आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के सभी जिला, तहसील, ब्लॉक पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित की गई है। बैठक का आयोजन बरतोरी रोड, ग्राम पोड़ी में अपराह्न 3:30 बजे से किया जाएगा।
इस बैठक में लोकसभा प्रभारी ईश्वर चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही जिला प्रभारी मिथेलश बघेल, जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर एवं विधानसभा प्रभारी संतोष बंजारे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में संगठन के विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है।
आम आदमी पार्टी का मानना है कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता और एकजुटता से ही संगठन मजबूत बनता है।


