बिल्हा-मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र की आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
बिल्हा। आम आदमी पार्टी बिल्हा-मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी जिला, तहसील, ब्लॉक पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 (रविवार) को ग्राम पोड़ी, बरतोरी रोड में अपराह्न 3:30 बजे से आयोजित की गई, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बैठक में लोकसभा प्रभारी ईश्वर चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर, सनत गोयल, प्रमोद पटेल, बिल्हा विधानसभा प्रभारी संतोष बंजारे, बिलासपुर विधानसभा प्रभारी कुणाल खंडे ,चंद्रा साहू ,लक्ष्मी टंडन, मुमताज भाई संजय गढ़वाल उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संगठन के विस्तार, बूथ स्तर तक पार्टी को सशक्त बनाने एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और जनसंपर्क अभियान को तेज करने का संकल्प लिया।
पार्टी नेतृत्व ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिनकी सक्रियता और एकजुटता से ही संगठन मजबूत होता है। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।


