August 4, 2021
तीसरी लहर के अंदेशे में सतर्क व चौकस हुआ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग, रेलवे स्टेशन में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की सघन जांच हो रही
बिलासपुर. पूरे देश व प्रदेश की तरह ही बिलासपुर में भी कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। प्रशासन द्वारा इस लहर के संभावित अंदेशे को देखते हुए जिला कोविड अस्पताल समेत सभी अस्पतालों में पूरी तैयारियां की गई है। वहीं रेलवे स्टेशन में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच के काम को पूरी कसावट के साथ किया जा रहा है। बाहर से बिलासपुर आने वाले यात्रियों के जरिए कोविड संक्रमण की आशंका को निर्मूल किया जा सके।