बिलासपुर संभाग में लक्ष्य से 94 प्रतिशत धान की खरीदी सम्पन्न हुई

बिलासपुर. जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने धान खरीदी की अंतिम तारीख के पश्चात् जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर संभाग में 4,70,185 कृषकों ने पंजीयन कराया था, 20,77,847 मेट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य था, जिसमें से 4,36,895 कृषकों से 19,32,262 मेट्रिक टन धान खरीदा गया, 3750 करोड़ रूपये का भुगतान हुआ, गत वर्ष की तुलना 26,818 किसानों की संख्या में वृद्धि हुई और 345 करोड़ रूपये का अधिक भुगतान हुआ। लक्ष्य के विरूद्ध 93 प्रतिशत खरीदी हुई, किसी भी समिति से एक भी किसान वापस नहीं गये, पूरे समय किसानों को कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई, बारदाने की कमी भी नहीं हुई, सबसे सर्वाधिक उपलब्धि की बात यह रही कि खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव भी जारी रहा, 15,93,980 मेट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है, उपार्जन के लिए बचे दिनों के लिए धान का उठाव जारी है। बिलासपुर जिले की जानकारी देते हुए प्रमोद नायक ने बताया कि बिलासपुर जिले में 4,84,121 मेट्रिक टन धान खरीदा गया, जो कि लक्ष्य का 94 प्रतिशत था, 940 करोड़ का भुगतान किसानों को प्राप्त हुआ। धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में अपना पिछला रिकार्ड तोड़ा है, लगभग 98 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी अधिक हुई है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 6 लाख मेट्रिक टन अधिक है। प्रमोद नायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संभाग और जिले में किसानों की ओर से आभार प्रकट किया है और कहा कि किसानों की सरकार है, और किसानों के हितों में सरकार लगातार कार्य कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!