September 19, 2021
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जांजगीर-चांपा जिले में हुआ कोविड वैक्सीनेशन
जांजगीर-चांपा. शुक्रवार 17 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिले में छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक 23,077 हितग्राहियों ने कोविड से सुरक्षा का वैक्सीन लगवाया। अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर में 22,677 और दुर्ग जिले ने 19,412 हितग्राहियों को कोविड का टीका लगाकर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने बताया, “जांजगीर-चांपा जिले में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। आमजनों में कोविड से सुरक्षा के लिए टीका के प्रति विश्वास बढ़ा है। स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन में लगा हुआ है।
कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सभी विभागों के समन्वय से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। टीकाकरण के लिए जिले में 186 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए प्रचार प्रसार किया गया है।स्वास्थ विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार 17 सितंबर को जिले के सभी केंद्रों में कुल 23,077 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 4,300 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 2,509 लोगों को प्रथम डोज का टीका और 1,791 लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। इसी प्रकार 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 13,756 युवा स्वप्रेरणा से टीका लगवाने केंद्र में पहुंचे। इनमें से 11,758 को प्रथम डोज का और 1,998 युवाओं ने दूसरा डोज का टीका लगवाया।