May 5, 2024

iPhone 13 खरीदने वालों के लिए Good News, फोटो और वीडियो से नहीं भरेगा फोन, Apple ला रहा गजब फीचर


नई दिल्ली. इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं क्योंकि कुछ ही दिनों में iPhone 13 लॉन्च हो सकता है. इस फोन के लिए लोगों की बेसब्री का अंदाजा इसके बारे में फैलने वाली खबरों से लगाया जा सकता है. फिर चाहे वह फीचर्स हों या लॉन्च डेट, खबरों की संख्या रोज बढ़ती ही दिखाई देती है. ऐसी ही एक रिपोर्ट मैक-रूमर्स ने निकाली है. आइये जानते हैं कि यह रिपोर्ट क्या कहती है…

iPhone 13 में नये होंगे यह फीचर्स

मैक-रूमर्स की जिस रिपोर्ट की बात हम कर रहे हैं, उसमें वेडबुश के डैनियल आइव्स ने एक टिप्पणी की है. उनका ऐसा मानना है कि इस बार कंपनी अपने iPhone 13 को 1TB के इंटर्नल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है और अमरीका से बाहर के देशों के लिए यह फोन mmWave 5G की सुविधा से लैस होगा.

अगर बैटरी की बात करें तो iPhone 13 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है जो पिछले फोन्स की 22W की फास्ट चार्जिंग से एक अपग्रेड है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन फोन्स की इंटर्नल सर्किट सिस्टम इस तरह जगह बचाएगी कि कंपनी फोन के अंदर एक बड़ी बैटरी लगा पाएगी.

iPhone 13 की डिजाइन की ओर जाएं तो इसका ढांचा थोड़ा छोटा हो सकता है और इसके प्रो वेरीएंट्स 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं. इस फोन के हार्डवेयर में भी काफी बदलाव देखे जा सकते हैं.

कब लॉन्च हो सकता है यह फोन

डैनियल आइव्स का मानना है कि एप्पल सितंबर के तीसरे हफ्ते में iPhone 13 को लॉन्च कर सकता है. तारीख का अंदाजा इस तरह लगाया जा सकता है कि आम तौर पर एप्पल अपना लॉन्च ईवेन्ट मंगलवार को ही करता है जिसका मतलब है कि iPhone 13 का लॉन्च 21 सितंबर को हो सकता है. अगर यह रिपोर्ट झूठ निकली तो लॉन्च 7 या 14 सितंबर को भी हो सकता है. डैनियल आइव्स का यह भी कहना है कि एप्पल इस साल के अंत तक 130 मिलियन से 150 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Vivo ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन और जंबो बैटरी वाला धुआंधार Smartphone, कम कीमत में मिलेगा सबकुछ
Next post इसलिए मुहर्रम में मातम मनाते हैं शिया मुसलमान, जानिए कर्बला में शहादत की पूरी कहानी
error: Content is protected !!