April 6, 2022
फीस वृद्धि के विरोध में इंजीनियरिंग के छात्रों ने घेरा कलेक्ट्रेट ,राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. छात्र संघ बिलासपुर एवं 5 तकनीकी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के द्वारा मनमाने रूप से की गई 4 फीस वृध्दियों के विरुद्ध कलेक्टर परिसर में एकजुट होकर कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल छ.ग. शासन के नाम ज्ञापन सौंपा और फीस बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग छात्रों द्वारा की गई। विदित् हो कि स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार सभी तकनीकी के छात्र-छात्राओं से नामांकन सुविधा के साथ अन्य तीन नये शुल्क मनमानी रूप से लिए जाने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट फीस के नाम पर 200 प्रति सेमेस्टर, सेंट्रल और ई लाइब्रेरी फीस के नाम पर 200 प्रति सेमेस्टर अथवा 400 सालाना और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट फीस के नाम पर 125 जैसे नए शुल्क छात्र छात्राओं पर भारी मात्रा में थोपे जा रहे हैं इसके अतिरिक्त नामांकन शुल्क में पहले ही 25 गुना बढ़ोतरी की गई जो कि प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं इसे 100 से सीधे 2500 पटाने पर मजबूर हुए थे छात्र संघ के विरोध के बाद इसे महज 1000 तक घटाया गया परंतु यह पर्याप्त नहीं था, विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने बताया कि ठीक इसी प्रकार अभी सेंट्रल लाइब्रेरी एंव ई-लाइब्रेरी फीस के नाम पर भी जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं छात्र छात्राओं का कहना है जब सेंट्रल लाइब्रेरी भिलाई-दुर्ग में बनेगी तो इसके लिए प्रदेश के बाकी जगहों के बच्चें पैसे क्यों दें और ई- स्टडी कंटेंट तो उनके पास पहले से ही पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इसी प्रकार से यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट फीस से 400 सालाना लिए जाने हैं छात्रों का कहना है कि वह पहले अपने कॉलेज के विकास में योगदान देंगे विश्वविद्यालय के विकास के लिए तो राज्य सरकार को जिम्मेदार होना पड़ेगा इसका बोझ भी हम गरीब छात्र क्यों उठाएं, इसलिए छात्र संघ में मांग रखी कि सेंट्रल लाइब्रेरी इसको सभी के लिए ऑप्शनल रखा जाए और यह अन्यायपूर्ण जारी चारों फीस बढो़तरी तत्काल रुप से वापस ली जाए अथवा छात्र-छात्राएं चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान विशेष रूप से आकाश पांडेय, शुभम शुक्ला, सूरज सिंह राजपूत,प्रेम मानिकपुरी, अमर साहु, कुणाल मिश्रा, योगेश यादव, सन्नू सिंह,अमन पांडे, दीपेश, अमन सिंह, अखिल शर्मा, ओमप्रकाश, रवि रंजन, संस्कार , शिवम, साजिद, आशु यादव, रोहन भोंसले, साईं प्रतीक जाधव, उदय साहू, विवेक पाटले,श्रृष्टि कंवर, रेशू रजवाड़े,रितिका रजक,गायत्री साहू,वर्षा यादव,कुन्ती रजवाड़े,प्रकाश सिंह,आदर्श ,अमन ,राहुल,निखिल,रोशन,विकास ,संदीप,चिराग देव,रुद्र,चंदन,यशवंत,अभय ,संजय के साथ शा. इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर, चौकसे, एलसीआईटी, गवर्नमेंट गर्ल्स और ब्वाय्स पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।