September 9, 2021
राजकिशोर नगर में महापौर यादव ने 43 लाख 74 हजार रूपये का रोड निर्माण का भूमिपूजन किया
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार को वार्ड क्रमांक 51 राजकिशोर नगर 43 लाख 74 हजार रूपये की लगात से सीसी रोड़ मरम्मत कार्य का भूमि पूजन किया। इसके तहत तुलसी आवास के पास 21 लाख 63 हजार रूपए और चन्दन आवास में 22 लाख 11 हजार रूपए में सीसी रोड़ रिपेरिग का भूमि पूजन महापौर रामशरण यादव और सभापति श्ोख नजीरूद्दीन ने किया। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि इस सड़क के मरम्मत हो जाने के बाद लोगो को आवगमन की समस्या नहीं होगी। इसके साथ ही वार्डवासियों की समस्या भी सुनी और उसे जल्द से जल्द सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एमआई सी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, वार्ड पार्षद संध्या तिवारी बजरंग बंजारे, मनीष गढ़ेवाल, पार्षद रामप्रसाद साहू, लाला यादव, अमित सिंह, दर्वे , रंजना अग्रवाल, एई माणिक, अशिष पांडे सहित समस्त वार्डवासी मौजूद रहें।
मेयर ने वार्ड में बांटे डस्टबिन
महापौर रामशरण यादव और वार्ड पार्षद संध्या तिवारी और नगर निगम स्वास्थ विभाग द्बारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए डस्टबीन का वितरण राजकिशोर नगर में वार्डवासियों को किया। वहीं महापौर ने कहा कि कचरा कलेक्शन के लिए इसका उपयोग करे ताकि निगम की गाड़ी में ही कचरा का उठाव हो सकें इससे वार्ड में इधर उधर कचरा न फैले और वार्ड सुंदर बना रहें।