किसानों के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं- अभय नारायण

 विधायक डॉ. बांधी एवं रजनीश सिंह का बयान प्रधानमंत्री का प्रचार हैं या किसानों का योजना

बिलासपुर.  भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. बांधी एवं रजनीश सिंह की प्रेसवार्ता पर बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि किसानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेता लगातार झूठे आंकड़े पेश कर रहे है। भाजपा विधायकों के प्रेस कांफ्रेस में प्रधानमंत्री प्रणाम योजना का प्रचार किया गया। जो आज दिनांक तक जारी नहीं हुई हैं। नये-नये जुमलों के साथ विधायक द्वय यह बताये केन्द्रीय बजट में उर्वरक सबसिडी में 35,000 करोड़ की भारी भरकम कटौती क्यों कि गई? बजट आवंटन एक लाख चालीस हजार करोड़ से घटाकर इस वर्ष एक लाख पांच हजार करोड़ क्यों किये गये? स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिस के अनुसार किसानों सी-2 पचास प्रतिशत लाभ कब मिलेगा? राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन ने 750 किसानों की मौत के बाद एम.एस.पी. की कानूनी गारंटी की वादे पर मोदी सरकार ने अब तक क्या  किया? दरअसल सच्चाई ये है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं मे होड़ मची हुई है कि किसानों को लेकर कौन कितना झूठ बोल सकता हैं? केन्द्र सरकार के कारण कृषि की लागत नौ वर्षो में चार गुना बढ़ गयी। पोटाश के दामों में लगभग सौ प्रतिशत वृद्धि हुई हैं? जबकि एम.एस.पी. मात्र सात प्रतिशत बढ़ाई गयी हैं?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा विधायकों को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि छ.ग. की भूपेश सरकार अपने संसाधन से किसानों को एम.एस.पी. के अलावा अतिरिक्त बोनस दे रही थी। जिसे केन्द्र सरकार ने रोक दिया। किसानों के प्रति कितना लगाव रखते है, इससे पता चलता हैं। भूपेश सरकार बिना किसी भेदभाव के 9,000 एवं 10,000 रूपये प्रति एकड़ इनपुट सबसिडी राजीव गांधी किसान योजना के माध्यम से दिया जा रहा हैं। छ.ग. में पंजीकृत किसान सम्मान योजना चालीस लाख हितग्राही में से 90 प्रतिशत से अधिक के.वाई.सी अपडेट हो चुका हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार पात्र हितग्राहियों को लाभ से वंचित कर रही हैं और भाजपा के नौ-नौ सांसद इस विषय पर मौन हैं। प्रधानमंत्री आवास के विषय में भी भाजपा विधायक गलत बयानी कर रहे हैं। विधानसभा में लिखित आंकड़े दर्ज हैं। रमन सरकार के दौरान केवल दो लाख सैंतीस हजार पी.एम. आवास बने थे। भूपेश सरकार में कुल 13,04,333 पी.एम. आवास बन चुके हैं इस वर्ष बजट में बत्तीस करोड़ चालीस लाख का बजट प्रावधान राज्यांश मैंचिक ग्रांट रखा गया हैं। गरीबों के आवास छीनने का पाप रमन सिंह के राज में किया गया।
भाजपा और मोदी सरकार का फोकस किसानों के बजाय चंद उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के मुनाफे पर केन्द्रीत हैं अपने पूंजीपति मित्रों के करोड़ का लोन राइटआॅफ कर दिया गया हैं। बीस बड़े सार्वजनिक उपकरण औने-पौने दाम पर मित्रों को बेच दिये गये। प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि देश का संसाधन पूंजीपति मित्रों के जेब में डाल दिये गये और किसानों को देने के लिए केवल जुमले।
प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी, अमीरी-गरीबी की बढ़ती असमानता मोदी सरकार द्वारा निर्मित तबाही हैं, जिससे पूरे देश विशेषकर किसानों को घोर विपत्ति में ढकेल दिया हैं। देश का किसान अपना अधिकार चाहता है खैरात नहीं। विधायक द्वय किसानों के बात करने के बजाय प्रधानमंत्री के पक्ष में जुमले गढ़ रहे थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!