Health Department के कर्मचारी की आशिक मिजाजी चर्चा में, महिला को Message भेज पूछा, ‘आपका नंबर सेव कर लूं’
लंदन. कोरोना संकट के बीच ब्रिटेन (Britain) के स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की आशिक मिजाजी चर्चा में है. यह कर्मचारी आइसोलेशन में रह रही एक युवती (British Woman) के घर उसका हालचाल जानने पहुंचा था, लेकिन उसकी खूबसूरती पर फिदा हो गया और उसे एक मैसेज पर बैठा. अब उसका ये ‘मैसेज’ वायरल हो रहा है. वहीं, युवती की शिकायत पर हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department) ने जांच भी शुरू कर दी है.
Contact Tracer के जाते ही आया मैसेज
रिपोर्ट के अनुसार, लंदन (London) के विनचेस्टर में रहने वालीं 27 वर्षीय शार्लेट रॉफी (Charlotte Roffey) आइसोलेशन में हैं. हाल ही में स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग (Department of Health and Social Care ) की तरफ से एक कांटेक्ट ट्रेसर (Contact Tracer) उनके घर हालचाल जानने आया था. उसने शार्लेट से कुछ सवाल पूछे और फिर वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद शार्लेट के मोबाइल पर एक मैसेज आया.
Message में यह है लिखा
कांटेक्ट ट्रेसर ने अपने मैसेज में शार्लेट के लिए लिखा, ‘क्या मैं अपना फोन नंबर सेव कर सकता हूं? यदि आप ऐसा नहीं चाहतीं या आप शादीशुदा हैं तो कृपया इस मैसेज को नजरअंदाज कर दें’. यह मैसेज देखकर शार्लेट कुछ देर के लिए डर गईं. बाद में उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग में शिकायत दर्ज कराई. विभाग का कहना है कि उसने जांच शुरू कर दी है और दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Spain से लौटी हैं Charlotte
शार्लेट ने कहा, ‘मैं स्पेन से छुट्टियां बिताकर घर लौटी थी, इस वजह से आइसोलेशन में थी. स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी मेरे घर आया और कुछ सवाल-जवाब दिए. उसके जाते ही कुछ देर बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया, जिसे देखकर मैं हिल गई. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. यदि मैं घर से जाती तो मुझे जुर्माना भरना पड़ता’. शार्लेट के मुताबिक जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को इस बारे में बताया तो वह बेहद गुस्सा हुआ.
नहीं पहनी थी Uniform
शार्लेट रॉफी ने बताया कि खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने यूनिफार्म नहीं पहनी थी और न ही उसके पास कोई बैज था. शार्लेट के अनुसार, उस शख्स ने उन्हें फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी है. वहीं, हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. यदि वो वास्तव में डिपार्टमेंट का कर्मचारी है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.