November 23, 2024

इस शहर के बीच नदी के भीतर से निकालने हैं 1400 टन के बम, वरना आ सकती है तबाही!

लंदन. द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के दौरान इस्तेमाल एक जंगी जहाज ब्रिटेन (Britain) में टेम्स नदी के नीचे दफन है. इस जहाज में करीब 1,400 टन विस्फोटक (1,400 Tonnes Explosives) भरा हुआ है, जो कभी भी सुनामी जैसी प्रलय और बड़े पैमाने पर मौतों का कारण बन सकता है. अब रॉयल नेवी इस खतरे को दूर करने का अभियान शुरू करने जा रही है. ब्रिटिश नौसेना अगले साल जून से जहाज के मलबे से विस्फोटक हटाने का काम शुरू करेगी.

उठेंगी पांच मीटर की लहरें
‘रिपोर्ट के अनुसार, जंगी जहाज SS Richard Montgomery पिछले 77 सालों से टेम्स नदी में दफन है और किसी भी समय के बड़े खतरे को जन्म दे सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विस्फोटक में किसी भी समय धमाका हो सकता है और यदि ऐसा होता है तो पानी में पांच मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जो बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दक्षिण अफ्रीका ने हटाया कोविड-19 कर्फ्यू, सबसे पहले यहीं दर्ज हुआ था ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला
Next post ऑस्ट्रेलिया ने तैयार किया ऐसा कानून, मुस्लिमों की बढ़ी बेचैनी, सरकार से लगाई ये गुहार
error: Content is protected !!