May 6, 2024

देश में फिर बढ़े कोरोना केस, रिकवरी से तीन गुना ज्यादा लोगों को हुआ संक्रमण

नई दिल्ली. भारत में मगंलवार को फिर से एक बार कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना (Covid-19) के 1,94,720 नए मामले सामने आए. इस दौरान 442 मौतें भी दर्ज की गईं. इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 11.05 प्रतिशत पहुंच चुका है.

देश में रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा

अब तक देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव मामले 9,55,319 हो गए हैं. कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक ओमिक्रॉन के मामले 4,868 पर पहुंच गए हैं. कोरोना में भारत का रिकवरी रेट अब 96.01% है. पिछले 24 घंटों में कुल 60,405 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,46,30,536 हो गई है.

बंगाल में कोरोना केस 1 लाख के पार

देश भर के कई राज्यों में मंगलवार को कोविड -19 मामलों में वृद्धि देखी गई. पश्चिम बंगाल में, एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख का आंकड़ा पार कर गई. वहां एक दिन में 21,098 नए केस सामने आए हैं. तमिलनाडु ने सोमवार के 13,990 से बढ़कर 15,379 नए मामले दर्ज किए. इसी तरह, केरल में भी कोरोना मामले बढ़े. 24 घंटे में केरल में 9,066 नए मामले दर्ज किए गए.

महाराष्ट्र में हैं सबसे ज्यादा केस 

कोरोना मामलों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. एक दिन में वहां कोविड-19 के कुल 34,424 नए मामले दर्ज किए गए, जो सोमवार की तुलना में 954 ज्यादा हैं. वहीं, कर्नाटक में कोरोना के 14,473 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंधों का विस्तार करने का फैसला किया है.

दिल्ली में बढ़ाई पाबंदियां

अगर बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां भी कोरोना ने लोगों के साथ-साथ सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी में मंगलवार को 21,259 नए मामले सामने आए और 23 लोगों की मौत हुई. दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में नए प्रतिबंधों की शुरुआत की है, जिसके अनुसार दिल्ली के सभी प्राइवेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट Hack, हैकर्स ने बदला नाम और प्रोफाइल फोटो
Next post देश की इकलौती ट्रेन जिसमें कर सकते हैं फ्री में सफर, जानें कहां से कहां तक चलती है
error: Content is protected !!