पेन्ड्रा रोड स्टेशन में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड और टेंगनमाड़ा स्टेशन में प्लेटफार्म नवीनीकरण का लोकार्पण

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार स्टेशनों एवं गाडियों में यात्री सुविधाओं का विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इसी संदर्भ में पेन्ड्रा रोड स्टेशन में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा तथा टेंगनमाड़ा स्टेशन में प्लेटफार्म का नवीनीकरण कर यात्री अनुकूल बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।  इन दोनों सुविधाओं का लोकार्पण आज  सांसद  अरुण साव के कर कमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे ।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुये  सांसद,  अरुण साव ने इस सुविधा की उपलब्धता के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी । साथ ही उन्होने कहा कि टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई गई है साथ ही इसका नवीनीकरण भी किया गया है जिससे यात्रियों को गाड़ियों में आसानी से चढ़ने उतरने की सुविधा प्राप्त होगी । पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की महत्वपूर्ण सुविधा की उपलब्धता से यहाँ के यात्रियों को प्लेटफार्म में गाड़ियों के कोच के आने की सही स्थिति की जानकारी गाड़ी के आने के पूर्व ही मिलने लगेगी, जिससे यात्रियों को गाडियों के आरक्षित/अनारक्षित कोचों में आसानी से प्रवेश करने में सुविधा होगी। यह सुविधा यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होगी । उन्होने कहा कि रेलवे द्वारा अधिसंरचना विकास के कार्य, यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा तथा संरक्षा के कार्य, स्वच्छता के कार्य भी व्यापक स्तर पर किया जा रहा है | स्टेशनों में फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट तथा समपार फाटकों में अंडरब्रिज की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही यात्री सुविधा भी सभी स्टेशनों में बढ़ाये जा रहे हैं । यह रेलवे की अच्छी पहल है । इस लोकार्पण कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर द्वारा स्वागत भाषण के दौरान अतिथियों का स्वागत करते हुये इस सुविधा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार कश्यप ने किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!