November 21, 2024

नाबालिक लड़की से अनाचार, आरोपी को गिरफ्तार

बिलासपुर. दिनांक 15.05.2024 को प्रार्थी अपने नाबालिक लड़की उम्र 13 साल 07 माह की घर में बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट थाना कोटा में प्राप्त होने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर , अपहृता की पता तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल ही रेल्वे स्टेशन करगीरोड ,सल्का, बेलगहना, कलमीटार, घुटकू आदि स्थान पर पतासाजी किया गया तथा गनियारी, नेवरा, भरारी में सघन वाहन चेकिंग किया गया एवं आसपास के ग्राम में भी पता तलाश किया गया। आर एम के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी थानों को भी सूचना दी गई। इसी दौरान अपहृत बालिका का गनियारी में होने की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस टीम भेजा गया , जहां आरोपी द्वारा अपहृत बालिका को छोड़कर भाग जाने पर दिनांक 17.05.2024 को अपहृत बालिका को बरामद किया गया। अपहृत बालिका द्वारा धनंजय उर्फ भोला उर्फ अनुराग नेताम साकिन राजपुर थाना तखतपुर के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर जबरदस्ती बलात्कार करना बताये जाने पर , आरोपी धनंजय उर्फ भोला उर्फ अनुराग नेताम का सकुनत पर जाकर पता किया गया, नहीं मिलने पर पुलिस टीम को आरोपी धनंजय उर्फ भोला उर्फ अनुराग नेताम साकिन राजपुर का जाँजगीर चाँपा की ओर भागने की सूचना मिलने पर , थाना प्रभारी कोटा द्वारा पुलिस टीम भेजकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां बहमनीडीह जाँजगीर चाँपा में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी धनंजय उर्फ भोला उर्फ अनुराग नेताम पिता परमेश्वर नेताम उम्र 24 साल साकिन राजपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पूछताछ पर पता चला की आरोपी मोबाइल बंद कर पुणे महाराष्ट्र भागने की फ़िराक़ में था और चाँपा स्टेशन से टिकट करा लिया था ..
पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा  नूपुर उपाध्याय की सराहना की है ।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे, भोप साहू, चंदन मानिकपुरी, संजय श्याम, रवि राजपूत, म.आर. दीपिका लोनिया का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post video… अमृत जल मिशन योजना में ठेकेदार और अधिकारी कर रहे हैं मनमानी, बोदरी नगर पंचायत के पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Next post झारखंड के विकास में बाधक ठगबंधन सरकार की विदाई बेला करीबः कौशिक
error: Content is protected !!