June 26, 2024

लचर कानून व्यवस्था के चलते बलौदा बाजार में हुई घटना, कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच की मांग की

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। सतनामी समाज और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए बलौदा बाजार जिला में पुलिस मुख्यालय और कलेक्टर कार्यालय में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। सरकारी रिकार्ड को ध्वस्त करने के लिए सुनियोजित तरीके से योजना बनाया गया था। जैतखाम में हुए तोडफोड़ के मामले में पुलिस जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था उन्हें पुलिस छोड़ दिया है? इस घटना की घोर निंदा करते हुए कांग्रेसियों ने आज नेहरू चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का कहना है कि इस मामले की अगर निष्पक्ष जांच नहीं की जाएगी तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाजपा शासन काल में प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग किया जा रहा है। पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी द्वारा बलौदा बाजार की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। बिलासपुर मुख्यालय में पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, विधायक दिलीप लहरिया, विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक रामकुमार यादव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडे, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण, राजेन्द्र शुक्ला, प्रमोद नायक, अंकित गौरहा सहित भारी संख्या में कांग्रेसी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर / ग्रामीण) द्वारा आज सुबह 11 बजे नेहरू चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के प्रभारी पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कांग्रेसियों ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, गत दिनों बलौदा बाजार ज़िला मुख्यालय में अप्रिय घटना सामने आई है, जिसमे असामाजिक तत्वों ने मौका का फायदा उठाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर और एसपी आफिस में आगजनी, तोड़-फोड़ कर बड़ी संख्या में आर्थिक क्षति पहुंचाई है, यह घटना भाजपा सरकार की प्रशासनिक अक्षमता और, प्रदेश में कानून व्यवस्था की लचरता का प्रमाण है, जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है, अपराधियो को कानून का भय नही है, और आम जनता अपनी सुरक्षा, को लेकर चिंतित है, सरकार की लचर कानून व्यवस्था और नाकामियों के विरोध धरना-प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केंन्द्रिय राज्य मंत्री तोखन साहू से सौजन्य भेंट कर विधायक अटल श्रीवास्तव एवं दिलीप लहरिया ने बधाई दी
Next post अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई का हल्लाबोल
error: Content is protected !!