IND vs AUS : कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से टेस्ट सीरीज में नहीं होगा बदलाव, CA ने दिया बड़ा बयान


एडिलेड. सिडनी में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के वेन्यू में अदला बदली करने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये साफ कर दिया है कि तीसरे टेस्ट के वेन्यू के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) अब भी उसकी पहली पसंद है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में सात जनवरी से खेला जाना है जबकि आखिरी मैच 15 जनवरी में ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

सिडनी के उत्तरी समुद्र तटों पर वायरस का प्रकोप बढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सिडनी और ब्रिस्बेन के बीच तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की अदला बदली शीर्ष विकल्प है. अगर ऐसा होता है तो सिडनी में 15 से 19 जनवरी के बीच श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा’.

लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले (Nick Hockley) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में ही होगा. हॉकले ने बयान में कहा, ‘हमने कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर (तीसरा) मैच कराना हमारी पहली पसंद है’.

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में सुचारू रूप से मैचों के आयोजन के लिए ठोस व्यवस्था तैयार की है, हम अपनी जैव सुरक्षा टीम, सरकारों, प्रांतीय और क्षेत्रीय संघों, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ, हमारे भागीदारों और वेनूज के अधिकारियों के साथ मिलकर उचित निर्णय लेना जारी रखेंगे’.

कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज सीन एबोट दोनों ही सिडनी से मेलबर्न चले गए हैं, जहां 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (दूसरा टेस्ट) खेला जाना है. बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार दूसरे टेस्ट के साथ-साथ तीसरे टेस्ट मैच भी मेलबर्न में आयोजित किया जा सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!