May 4, 2024

ये 2 खिलाड़ी बनेंगे भारत के नए रोहित और धवन! लंबे समय तक संभालेंगे ओपनिंग का जिम्मा


नई दिल्ली. आईपीएल 2021 सीएसके की जीत के साथ खत्म हो चुका है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता है. बता दें कि आईपीएल से हमेशा ही दुनिया को बड़े-बड़े खिलाड़ी मिले हैं. रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, हार्दिक पांड्या और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले आईपीएल में अपना दम दिखाया और फिर टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की की. इसी बीच भारत को अब एक नहीं बल्कि दो इतने खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज मिल गए हैं जो आने वाले समय में बड़ा कमाल कर सकते हैं.

भारत को मिला रोहित शर्मा जैसा ओपनर

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने क्या किया है ये बताने की जरूरत ही नहीं है. पूरी दुनिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे में तीन डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि रोहित के बाद ऐसा कौन सा दमदार बल्लेबाज होगा जो उनकी जगह ले सकता है. अब इस सवाल का जवाब इस साल के आईपीएल सीजन से मिल चुका है.

एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के यंग ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन में हैरतअंगेज तरीके रनों की बारिश कर दी. आईपीएल 2021 उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और वो ऑरेंज कैप के हकदार भी बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया. आने वाले समय में ये बल्लेबाज जरूर भारत के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभालेगा.

अय्यर में धवन जैसा दम

वहीं अगर शिखर धवन के विकल्प की बात करें तो केकेआर के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ये जिम्मेदारी आने वाले समय में निभा सकते हैं. भारत को आईपीएल से वेंकटेश अय्यर के रूप में एक और बेहतरीन बल्लेबाज मिल गया है. केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अय्यर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा गजब की बॉलिंग में भी माहिर हैं. वो लंबे शॉट्स खेलने के अलावा विकेट टेकर भी हैं. आने वाले समय में वो भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम कमा सकते हैं. टीम इंडिया को अबतक धवन के बाद लेफ्ट हेंड बल्लेबाज नहीं मिला है और अय्यर ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

बनेगी रोहित और धवन जैसी जोड़ी

ये दोनों बल्लेबाज अगर आने वाले समय में एक साथ बल्लेबाजी करेंगे तो ये जोड़ी एकदम रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसी दिखेगी. जहां एक तरफ गायकवाड़ सीधे हाथ के बल्लेबाज हैं और वो लंबे-लंबे शॉट्स खेलते हैं वैसे ही अय्यर में धवन जैसी झलक दिखती है. ये जोड़ी आने वाले समय में काफी कामयाब हो सकती है और बीसीसीआई की नजरें भी इन दोनों ही खिलाड़ियों पर जरूर टिकी होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post CSK ने जीता खिताब पर इस खिलाड़ी का हुआ बड़ा नुकसान, दो रनों की वजह से गवां दिए 10 लाख
Next post Bigg Boss 15 के घर में Afsana Khan का कहर, अब इस लड़की की फाड़ी शर्ट
error: Content is protected !!