IND vs AUS Boxing Day Test Day 3 LIVE : ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, जो बर्न्स आउट
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के तीसरे दिन का खेल जारी है. मेजबान टीम की तरफ से मैथ्यू वेड 10 और मार्नस लाबुशेन 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-42/1 (पहली पारी)
326 पर सिमटा भारत
टीम इंडिया 326 रन पर ऑल आउट हो गई है. भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 112 और रवींद्र जडेजा ने 57 रन की पारी खेली. भारत को अब अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.
भारत को बढ़त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 131 रन की बढ़त बनाई. 1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में बढ़त ली हो. इस टेस्ट मैच से पहले भारत ने एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त ले ली थी.
इससे पहले 1985-86 में भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बढ़त ली थी. उसने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रनों के जवाब में 520 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न में उसने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे. हालांकि दोनों मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
मेजबान टीम की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन ने 3-3 विकेट हासिल किए. पैट कमिंस को 2, जबकि जोश हेजलवुड को 1 विकेट मिला.
जडेजा की फिफ्टी
रवींद्र जडेजा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 132 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपने जाने पहचाने अंदाज में बैट को तलवार की तरह हवा में लहराते हुए जश्न मनाया. वो 57 रन बनाकर आउट हुए. मिशेल स्टार्क ने उन्हें पैट कमिंस के हाथों कैच आउट करा दिया.
रहाणे की बेहतरीन पारी
भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने शानदार 112 रन की पारी खेली, लेकिन सिंगल लेने की कोशिश में वो रन आउट हो गए. वो आज अपने टेस्ट करियर में पहली बार रन आउट हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस,जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लॉयन
भारत की प्लेइंग XI : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.