IND vs AUS Sydney Test : 5 रन पर आउट हुए David Warner, Mark Waugh ने यूं लगाई लताड़


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर (David Warner) की वापस हुई. कंगारू टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो पूरी तरह नाकाम रहे. वॉर्नर के इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ (Mark Waugh) ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है

फ्लॉप हुए वॉर्नर
टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) महज 5 रन बनाकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाकर आउट हो गए. वॉर्नर जिस अंदाज में आउट हुए, उससे मार्क वॉ (Mark Waugh) काफी खफा नजर आए.

मार्क वॉ हुए नाराज
मार्क वॉ ने कहा, ‘ये बहुत ही खराब शॉट था. टेस्ट क्रिकेट में पहले 20 मिनट में आप ऐसा शॉट नहीं खेलना चाहेंगे. आप हवा में ड्राइव कर रहे हैं, ये गेंद ड्राइव करने के लिए नहीं थी, वाइड भी थी. आप इसमें अपना हाथ अड़ा रहे हो. शायद वो तेजी से रन बनाना चाहते थे.’

हसी ने भी लगाई क्लास
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ही एक और पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी (Michael Hussey) ने भी वॉर्नर की बॉडी लैंग्वेज पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वॉर्नर आउट हुए, वो सही नहीं लगा. उन्हें हम इस तरह देखने के आदी नहीं हैं. ये अच्छा संकेत नहीं है.’

चोटिल हो गए थे वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. ग्रोइन इंजरी की वजह से वो टी-20 सीरीज और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले 2 टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!