IND vs ENG : दूसरे टेस्ट मैच से पहले जिम में दिखा Rishabh Pant का हैरतअंगेज स्टंट


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 13 फरवरी से चेन्नई (Chennai) के चेपक मैदान पर सीरीज को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. पहला टेस्ट इसी ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने विराट की सेना को 227 रनों से करारी शिकस्त दी थी. अब टीम इंडिया की कोशिश होगी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे आक्रामक बल्लेबाजों की मदद से सीरीज में वापसी की जाए.

ऋषभ पंत का स्टंट
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले टेस्ट की पहली पारी में 88 गेंदों में शानदार 91 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट की तैयारी में पंत जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैरतअंगेज स्टंट का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा.

पंत से भारत को उम्मीद
शनिवार से शुरू हो रहे टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर हर किसी की नजर होगी. भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये धाकड़ बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ जरूर शतक लगाएंगे. भारत हर हाल में ये मैच जीतना चाहेगी क्योंकि उसे लॉर्ड्स मैदान में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल करना है.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!