IND vs ENG: Mohammed Siraj को आया गुस्सा, Kuldeep Yadav की पकड़ी गर्दन


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैदान में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया. इन दोनों गेंदबाज का एक वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है.

सिराज ने कुलदीप की पकड़ी गर्दन

जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तब खिलाड़ी मैदान के बाहर जाने लगे. कैमरा ड्रेसिंग रूम की तरफ मुड़ा, तब बालकनी के पास मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गर्दन पकड़ते हुए दिखाई दिए. उस वक्त सिराज काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. कैमरे में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) दिखे लेकिन वो इन दोनों गेंदबाजों से दूर थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बीच कथित झगड़े का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसको लेकर कई सवाल पूछ रहे हैं. जैसे- ‘इन दोनों के बीच झगड़ा क्यों हुआ?’ ‘क्या दोनों के बीच किसी बात का विवाद चल रहा है?’ अब सच्चाई क्या है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!