Ind vs Eng : फील्डिंग में Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 2 साल में टपका दिए इतने कैच


अहमदाबाद. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिटनेस को लेकर बेहद सख्त रवैया अपनाते हैं. यही कारण है कि विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में शुमार हैं. मुश्किल से मुश्किल कैच लपकना हो या दौड़ कर रन लेना हो कोहली (Virat Kohli) कभी पीछे नहीं रहते.

कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि इस मैच के 15वें ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का आसान सा कैच टपका दिया.

कोहली ने कुल 6 कैच टपकाए

इसी के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2019 से अब तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा कैच टपकाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली (Virat Kohli) ने इस दौरान कुल 6 कैच टपकाए हैं, जो उनके जैसे कद के खिलाड़ी के लिए बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड है.

कोहली ने तोड़ा जॉर्डन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस मामले में इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. क्रिस जॉर्डन ने साल 2019 से अब तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 5 कैच टपकाए थे, लेकिन अब 6 कैच ड्रॉप करने वाले विराट कोहली ने उनको भी पीछे छोड़ दिया है.

टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा कैच टपकाने वाले खिलाड़ी (2019 से अब तक)

1. विराट कोहली (भारत) – 6 कैच ड्रॉप
2. क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड) – 5 कैच ड्रॉप
3. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 4 कैच ड्रॉप
4. युजवेंद्र चहल (भारत) – 4 कैच ड्रॉप

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!