April 28, 2024

इस बल्लेबाज का टीम इंडिया के बाद अब IPL से भी कटेगा पत्ता

नई दिल्ली: भारत का एक बल्लेबाज ऐसा है, जो बैटिंग में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा से भी बेहद विस्फोटक और खतरनाक है. इस बल्लेबाज को पहले सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया से बाहर कर दिया और अब इसके IPL करियर भी तलवार लटकी हुई है. इस बल्लेबाज में तूफानी बल्लेबाजी करने की बेहतरीन क्षमता है, लेकिन अहम मौकों पर ये चूक जाता है. ये विस्फोटक बल्लेबाज लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है और अब इसका IPL करियर भी खत्म हो सकता है.

रोहित शर्मा से भी खतरनाक है ये बल्लेबाज

ये विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा से भी तूफानी बैटिंग में माहिर है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ हैं. पृथ्वी शॉ को पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने दूध में से मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंका था. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भी ये खिलाड़ी नहीं सुधरा और IPL में लगातार फ्लॉप हो रहा है. IPL 2022 में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बेहद घटिया रहा है. पृथ्वी शॉ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने IPL 2022 में गुजरात के खिलाफ पहले मैच में 10 रन बनाए थे. वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 38 रन ही बनाए.

सचिन और सहवाग का कॉम्बो है ये तूफानी बल्लेबाज 

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की विस्फोटक बैटिंग में वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की परछाई देखने को मिलती है. पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी का स्टाइल देखकर लगता है कि वह सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो हैं. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शुरुआत के ओवरों से गदर मचाते थे और जमकर रन कूटते थे. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की झलक दिखती है. पृथ्वी शॉ विस्फोटक बल्लेबाज हैं और बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ दुनिया के किसी भी देश में रन बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ये 3 राशि वाले जातक रहें सावधान, टैरो राशिफल से जानें अपना हाल
Next post इस खिलाड़ी को रिटेन करके पछता रही है CSK, नहीं दिख रहा पहले जैसा दम
error: Content is protected !!