January 24, 2023
माता-पिता से अभद्रता, बेटे ने पड़ोसी पर चला दी गोली
कोरबा-दीपका. दीपका थाना अंतर्गत एसईसीएल के बेलटिकरी बसाहट में देर शाम गोली चलने की घटना हो गई। प्रारंभिक तौर पर जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले अजीत यादव पर विजय केरकेट्टा पिता एडमिन 28 वर्ष ने अपने रिवाल्वर से गोली चलाई। ये दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी विजय केरकेट्टा को गिरफ्तार कर रिवाल्वर जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि घर पर विजय केरकेट्टा के बीमार माता-पिता अकेले थे और फायदा उठाकर अजीत यादव इनके घर पहुंचा व अभद्रता करते हुए गाली-गलौच कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर विजय केरकेट्टा वहां पहुंचा और पड़ोसी अजीत यादव पर रिवाल्वर से गोली चला दी। बताया जा रहा है कि गोली से अजीत बच गया तो आरोपी ने पत्थर उठाकर वार किया जिससे अजीत का सिर फट गया। सूचना उपरांत पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यहां बीच-बचाव के दौरान एक-दो अन्य लोगों को भी चोट लगने की जानकारी सामने आई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही थी।
अनाचार के आरोपियों को आजीवन कारावास : महिला से अनाचार कर उस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में दोषसिद्ध पाए जाने पर आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा एवं अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। न्यायालयीन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एम.पी. नगर क्षेत्र में लगभग 3 वर्ष पहले निवासरत एक 31 वर्षीय महिला के साथ दो युवकों ने मारपीट कर अनाचार को अंजाम दिया। यह घटना 11 मई 2020 को एमपी नगर के अटल आवास में अंजाम दी गई थी। यहां निवासरत 31 वर्षीय महिला के सूने घर में पहले काशिफ खान और पवन चौरसिया नामक युवक घुस गए। भोजन के पश्चात जब महिला सोने गई तो उसके मुंह को बांधकर पहले तो बलात्कार किया और फिर हथौड़े से मारकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना उपरांत विचारण हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया। विचाराधीन प्रकरण में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा दोषसिद्ध पाया जा कर इन दोनों आरोपियों को आजीवन सश्रम कारावास से दंडित किया गया है।