![](https://chandankesari.com/wp-content/uploads/2025/02/0e6c6e5f-7f04-4e87-95a0-949f4e79bbac.jpg)
निर्दलीय प्रत्याशी तैय्यब हुसैन ने अपने वार्ड क्रमांक 32 के लिए जारी किया संकल्प पत्र..
पूर्व पार्षद ने कहा,काम किया है काम करेंगे,लोगों के हम दिल में रहेंगे..
बिलासपुर : नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होने जा रहे हैं। इससे पहले सभी दलों और प्रत्याशियों के बीच में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच बिलासपुर शहर के वार्ड नंबर 32 शहीद विनोद चौबे नगर से निर्दलीय प्रत्याशी तैयब हुसैन ने अपने वार्ड वासियों के लिए एक अलग से संकल्प पत्र जारी किया है।शनिवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने संकल्प पत्र में शामिल विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी। इसमें उन्होंने महिला सखी बैंक की स्थापना कर हर महीने 10 महिलाओं को ₹10,000 का नगद लोन बिना ब्याज के देने की बात कही है। इसी तरह अंत्येष्टि सहायता योजना में पार्षद मानदेय राशि से जरूर जरूरतमंद परिवारों को₹2000 की तत्काल राशि देने की बात कही। पार्षद तीर्थ योजना जिसमें तीर्थ करने के लिए राज्य शासन से राशि लाने,आवास योजना में आवास आवंटन,महिला सशक्तिकरण के तहत शासकीय भूमि पर भवन निर्माण,कंप्यूटर ट्रेनिंग,सक्षम शिक्षा योजना,गार्डन हेतु प्रयास,सरजू बगीचा लोहार गली को जोड़ने वाली सड़क जिसे एक परिवार द्वारा बंद कर दिया गया है उसे चालू करवाने की बात कही है। इसके अलावा पानी निकासी,बोर खनन,महतारी वंदन योजना,श्रम कार्ड,गरीबी रेखा कार्ड,इमलीपारा हनुमान मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन का निर्माण, विभिन्न गलियों में सीसी सड़क निर्माण,पोल लाइट सहित वार्ड की तमाम कमियों को दूर करने की बात कही है।तैयब हुसैन ने कहा कि वह साफ सुथरी जन सेवा करने में भरोसा रखते हैं।बीते 10 साल तक पार्षद रहने के दौरान भी उन्होंने वार्ड की बेहतरी के लिए काफी काम किया है। इस बार भी अगर वार्ड की जनता ने मौका दिया तो 26 सूत्रीय संकल्प पत्र के आधार पर वह वार्ड वासियों का पूरा ख्याल रखेंगे।