भारत और पाकिस्तान दोनों ही सेमीफाइनल में, फाइनल में फिर हो सकती है टक्कर

दुबई. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और एक बार फिर इन दोनों टीमों का सामना फाइनल में हो सकता है. भारत ने सोमवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. दूसरी ओर पाकिस्तान ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. उसने यूएई को एक नजदीकी मुकाबले में 21 रन से हराया. जीत के साथ भारत और पाकिस्तान दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

भारत और पाकिस्तान दोनों ही सेमीफाइनल में

राज बावा और कौशल ताम्बे के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी की मदद से भारत ने सोमवार को अफगानिस्तान पर चार विकेट से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बावा (नाबाद 43) और ताम्बे (नाबाद 35) ने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि भारत छह विकेट पर 197 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था, लेकिन इन दोनों ने अच्छी तरह से अपनी भूमिका निभाई, जिससे भारतीय टीम ने 10 गेंद शेष रहते ही 260 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!