भारत ने CWG 2022 के सेमीफाइनल में बनाई जगह
हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने बारबाडोस को 100 रनों से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने शानदार तरीके से कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत ने बारबाडोस को जीतने के लिए 163 रनों का टारगेट दिया, जिसे बारबाडोस टीम हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई. भारत की ओर से जेमिमा रौड्रिगेज और रेणुका सिंह ने कमाल का खेल दिखाया.
जेमिमा रोड्रिगेज ने खेली धमाकेदार पारी
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में स्मृति मंधाना अपना विकेट गंवा बैठी. उस समय स्कोर बोर्ड पर सिर्फ पांच रन टंगे थे. इसके बाद जेमिमा और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. शेफाली ने खास तौर पर काफी आक्रामक पारी खेलते हुए 26 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटी.
हरमनप्रीत कौर ने किया निराश
कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) खाता भी नहीं खोल सकी और पहली ही गेंद पर एस सेलमन ने उन्हें आउट कर दिया. यस्तिका भाटिया की जगह उतरी तानिया भाटिया भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद जेमिमा और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला. दीप्ति 28 गेंद में 34 रन बनाकर नॉट आउट रहीं, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं जेमिमा ने 46 गेंद में 56 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था.
Renuka Singh ने दिखाया दम
रेणुका सिंह (Renuka Singh) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी धारदार गेंदबाजी की थी. वहीं, बारबाडोस के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट हासिल किए. उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. मेघना सिंह, स्नेहा राणा और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय टीम ने पहले मैच में आस्ट्रेलिया से हारने के बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर
बारबेडोस महिला: डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज (कप्तान), किसिया नाइट (विकेटकीपर), किशोना नाइट, आलिया एलेने, ट्रिशन होल्डर, एलिसा स्कैंटलबरी, शकीरा सेलमैन, शमिलिया कॉनेल, शंट कैरिंगटन, शनिका ब्रूस
Related Posts

IND VS AUS: Aakash Chopra का Prediction, Cheteshwar Pujara जड़ेंगे शतक; Virat Kohli भी लगाएंगे गेंदबाजों की क्लास

धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म, माही के बचपन के कोच ने कही ये अहम बात
