April 30, 2024

अब Ishan Kishan पर रहम नहीं करेंगे Rohit Sharma, तीसरे मैच में इस स्टार खिलाड़ी को देंगे मौका!

नई दिल्ली. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हमेशा से ही खिलाड़ियों का सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ईशान किशन (Ishan Kishan) को कई मौके दिए, लेकिन वह उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार कर रहे हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ईशान किशन की जगह एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. इस खिलाड़ी को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

ईशान की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया है. रन बनाना तो दूर वह विकेट पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. केएल राहुल चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे और दोनों ही टी20 मैचों में बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए. वह बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आए. ऐसे में उनका टीम इंडिया से उनका पत्ता कटना तय नजर आ रहा है. उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका मिल सकता है.

टीम के लिए बन गए बड़ा बोझ 

ईशान किशन बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते हुए वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और कोई भी बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए है. ईशान किशन (Ishan Kishan) की धीमी गति से बैटिंग करने को लेकर भी आलोचना होती रही है. वह बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उनके टीम में रहने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 35 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे टी20 मैच में उन्होंने सिर्फ 2 रन ही बनाए. जब टीम इंडिया (Team India) को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, तब वह टीम की नाव बीच मंझदार में छोड़कर वापस पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में भी उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला था,लेकिन उस मैच में भी वह कोई भी बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए, ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन गए हैं.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ 

ऋतुराज गायकवाड़ बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास गेंदों को हिट करने की गजब क्षमता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज  में गायकवाड़ को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. भारतीय टीम सीरीज भी जीत चुकी है. ऐसे में गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने दम पर सीएसके टीम को चैंपियन बनाया है. वह आईपीएल (IPL) 2021 की खोज रहे हैं और उन्होंने पिछले सीजन सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने सुनी है. ऋतुराज ने सीएसके (CSK) के लिए 16 मैचों में 636 रन बनाए हैं.  घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने शानदार खेल का नजारा पेश किया है. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए सीएसके टीम ने उन्हें रिटेन किया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाही कर सके. इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा के दम अपना नाम बनाया है. विजय हजारे ट्रॉफी में भी ओपनिंग करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने रनों की बरसात कर दी थी.

घरेलू टूर्नामेंट में दिखाया दम 

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है. आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वह शुरुआत में अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हैं, उसके बाद खतरनाक रुप धारण गेंदबाज पर तूफानी तरीके से हमला बोल देते हैं. डेथ ओवर्स में वह बहुत ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश के इस स्वरुप की करें पूजा, दूर होंगे सारे कष्ट
Next post इन धाकड़ खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया ने जीती सीरीज, वेस्टइंडीज हुई चारों खाने चित
error: Content is protected !!