पढ़ई तुंहर द्वार योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय वेबीनार में स्कूली बच्चों को दी गई “मानसिक स्वास्थ्य एवं भलाई” से संबंधित जानकारी

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की पढ़ाई रखने के उद्देश्य से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना “पढ़ई तुंहर  द्वार”अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय वेबिनार के द्वारा  “युवाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य और भलाई” विषय पर प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन रविवार को व्याख्याता श्रीमती पूनम सिंह  (शा.हा. फरहदा)  द्वारा  WebEx प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि  प्रोफेसर श्रीमती प्रतिभा जे.मिश्रा (सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर)  जी ने कहा कि  विद्यार्थियों को भरपूर नींद ,उचित खान-पान, योगा इत्यादि का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सुबह  थोड़ा सा ,योगा, ध्यान इत्यादि करना चाहिए   जिससे मस्तिष्क को आराम मिलेगा। विद्यार्थियों को इस समय किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव नहीं लेना चाहिए।व्याख्याता श्रीमती पूनम सिंह ने विद्यार्थियों को  बताया कि आप सभी कोरोना काल में संतुलित आहार लें एवं साफ-सफाई का ध्यान रखें। घर से बाहर निकलते समय मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करे।   वेबिनार कार्यक्रम में बिलासपुर मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा ,बलौदाबाजार, बेमेतरा, सूरजपुर,  कोंडा गांव   जिले सहित छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों से शिक्षक गण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!