दीक्षा-आरम्भ कार्यक्रम एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं के लिए बिदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ

बिलासपुर. 13 नवम्बर , दोपहर 12 बजे बिलासा सभागार, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में विभाग- सूक्ष्म जीव विज्ञान एवं जैव सूचना विज्ञान के बी.एससी./एस.एससी. प्रथम समेस्टर के छात्र-छात्राआंे के लिए एम.एससी. तृतीत सेसेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा दीक्षा-आरम्भ कार्यक्रम एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं के लिए बिदाई कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। दीक्षा-आरंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष  कुलपति  – आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी उपस्थित रहें । उन्होंने मांॅ सरस्वती को दीप प्रज्जवलन किया । इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण – डाॅ.एच.एस.होता, ईजी. सौमित्र तिवारी, ईजी. यशवंत पटेल, सीमा बेलोरकर, धर्मेन्द्र कश्यप, लतीका भाठिया, एवं स्वाति राज टोप्पों एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रआंे के लिए दीक्षा-आरम्भ एवं अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए बिदाई कार्यक्रम का संचालन सूक्ष्म जीव विज्ञान एवं जैव सूचना विज्ञान के विभाग प्रमुख डाॅ. डी.एस.व्ही.जी.के. कलाधर द्वारा किया गया ।  कुलपति  ने उद्बोधन में कहा की ऐसे सभी छात्र-छात्राए जो उत्तीर्ण हो गये है उन्हे बहुत-बहुत बधाई, वे जीवन में बहुत तरक्की करें। अपने जीवन को अच्छे से जीने के संकल्प लेने प्रेरित किया। साथ ही जो छात्र-छात्राएॅ नव प्रवेशित है उन्हें पूरे मनोयोग से अपनी शिक्षा ग्रहण करने, संबंधित जानकारी सीखने को प्रेरणा दी। और कहा की हम सभी शिक्षकों एवं छात्रों की जिम्मेदारी है कि भविष्य में भी बहुत सारे छात्र हमसे जुडे़ विशेष कर स्नातकोत्तर स्तर के छात्र अपने शिक्षकों से शोध एवं अनुसंधान संबंधी कार्य करने अपने शिक्षकों से जुड़े रहे। अभी भी कार्य शुरू करे एवं आगे भी शोध के लिए संपर्क में रहने को कहाॅ है । अंत में सभी को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी साथ ही आगामी वर्ष में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रदान करने की मंशा जाहीर की। कार्यक्रम में छात्र – विनय,काजल, ज्ञानवती एवं सपना ने विशेष प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के अंत में विभाग प्रमुख द्वारा नव-प्रवेशित छात्र एंव छात्राओं को शुभकामना प्रदान करने तथा अंमित वर्ष के छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!