May 9, 2024

आईजी के सख्त निर्देश के बाद भी शहर में खुलेआम संचालित हो रहा सट्टा बाजार


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. शहर के प्रमुख चौक चौराहों में सट्टा बाजार गर्म है। समय सीमा पर संचालित होने वाले नंबरों पर रोजाना लाखों के दांव लग रहे हैं। बिना किसी भय के इस कारोबार को संचालित किया जा रहा है इसका मतलब यह है कि सब कुछ सेटिंग पर चल रहा है। सट्टा नंबर लिखने के लिए सौ से भी अधिक खाइवालों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर में कानून व्यवस्था को जेब में रखने वाले सटोरियो पर पुलिस द्वारा कभी कभाल दिखावे की कार्रवाई की जाती है। पुलिस के आला अधिकारी भी जानबुझ कर अंजान बने हुए हैं। थानेवार सभी का हिस्सा तय होने के कारण इस पर रोकथाम लगाना असंभव हो चुका है। बिना झिकझिक के सट्टे के कारोबार को बढ़ावा देकर मलाई खाने में सब मस्त हैं।

मालूम हो कि शहर में बंबई-कल्याण के नाम पर जोड़ी नंबरों पर लोग दांव लगाते हैं। यह कारोबार कई वर्षों से संचालित हो रहा है।  अब हालात ये हो गए कि सटोरियों के खिलाफ कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराते। खुलेआम वर्दीधारी लेनदेन करते देखे जाते हैं, लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत हैं इसलिये कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। राजनीतिक संरक्षण में शहर में सट्टा कारोबार संचालित करने की प्रथा शुरू कर दी गई है। सट्टा बाजार का संचालन करने के लिए सटोरियों ने आपस में एरिया भी बांट लिया है। एक दूसरे के क्षेत्र में कोई प्रवेश नहीं करता है और विवाद की स्थिति भी निर्मित नहीं होती।

इस कारोबार पर कार्रवाई करने का जिम्मा पुलिस विभाग का होता है, उन्हें सटोरिये वर्षों से पालते आ रहे हैं। आईजी बिलासपुर ने नशे के कारोबार और जुआ सट्टा पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं यह आश्चर्य की बात है कि कड़े निर्देश के बाद भी शहर में मेडिकल नशे का कारोबार, गांजा तस्करी, क्रिकेट मैच पर सट्टा, बंबई कल्याण के नाम पर रोजाना लाखों की सट्टा-पट्टी सहित अवैध कारोबार का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त सट्टे के कारोबार से कइयों के घर बर्बाद हो रहे हैं। ज्यादा पैसे पाने के फेर में रिक्शा चालक, मजदूर तबके  के लोग भी रोजाना सट्टा नंबर निकालकर दांव लगा रहे हैं।

इन इलाकों में सक्रिय हैं सटोरिये
बुधवारी बाजार, व्यापार विहार, बृहस्पति बाजार, राजीव गांधी चौक, अपोलो अस्पताल मार्ग, लिंगियाडी चौक, गांधी चौक, नूतन चौक, अमरैया चौक, चांटीडीह,  तारबाहर, पुराना बस स्टेण्ड, करबला, टिकरापारा, तोरवा चौक, मन्नू चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर खुलेआम सटोरिये सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुस्लिम समाज के होनहार बच्चों का इस्तेकबाल प्रोग्राम बैजनाथपारा मुस्लिम हॉल में हुआ संपन्न
Next post ट्रेक्टर चोरी करने वाले आरोपी को 7 माह का सश्रम कारावास
error: Content is protected !!