सांदीपनी विद्यालय में इनरव्हील ने मनाई आजादी की 78 वीं वर्षगांठ
दो मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति की घोषणा
बिलासपुर. इनरव्हील क्लब द्वारा संदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल रिंग रोड में ध्वजारोहण कर आजादी की 78 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया।
स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं की उत्तम गुणवत्ता,अनुशासन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की क्लब ने प्रशंसा की।
प्रेसिडेंट ग्लोरिया के.पिल्ले ने दसवीं क्लास के दो जरूरतमंद एवं होशियार विद्यार्थियों को इनरव्हील के द्वारा छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की। डॉ.संगीता बनाफर ने अपनी कविताओं के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं बच्चों की आगे की जरूरतों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया।
श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं अश्विनी यादव ने भी बच्चों को बधाइयां दीं तथा अपने विचार व्यक्त किये।इस स्कूल में आसपास के गांवों के निम्न वर्गीय परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रुकमणी पटेल ने भी अपने स्कूल के विद्यार्थियों की और शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रशंसा की तथा इनरव्हील के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राधा शास्त्री के द्वारा बहुत ही खूबसूरती से किया गया ।उल्लेखनीय है कि इस सांदीपनी विद्यालय की स्थापना कुछ वर्षों पूर्व बीईओ रहे श्री वी.एस.तिवारी ने की।अपनी उत्तम शिक्षा,गुणवत्ता,अनु- शासन की दृष्टि से नगर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में यह शाला सफल हुई है।