घायल गोवंश के तत्काल इलाज के लिए अभिनव एंबुलेंस सेवा हुई शुरुवात
बिजनौर. भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विकुल मलिक ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घायल गोवंश के तत्काल इलाज हेतु अभिनव एंबुलेंस सेवा शुरू करने का स्वागत किया है तथा कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल से प्रदेश भर के घायल गोवंश का इलाज तत्काल प्रभाव से हो सकेगा और घायल गोवंश को मरने से बचाया जा सकेगा। श्री विकुल मलिक ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौ आश्रय स्थलों में पल रहे पशुओं के लिए आने वाले सहायता के रूप में पैसे को नाकाफी बताते हुए प्रदेश सरकार से इस धनराशि को दोगुना करने की भी मांग की है तथा कहा कि वर्तमान में गोवंश के संरक्षण, संवर्धन एवं लालन- पालन हेतु प्रदेश सरकार द्वारा भेजा जा रहा है पैसा गोवंश के चारे के लिए नाकाफी है। उत्तर प्रदेश सरकार को इस धनराशि को कम से कम दो गुना कर देना चाहिए ताकि गोवंश को भरपेट भोजन मिलता रहे और वह स्वस्थ रह सके। तथा उनका संरक्षण और संवर्धन उचित तरीके से होता रहे। साथ ही भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विकुल मलिक ने मांग उठाई कि प्रदेशभर में ग्राम समाज एवं गौचरागाहों की जमीने बड़ी संख्या में प्रत्येक गांव में रिक्त पड़ी हुई है जिन पर आस-पास के संबंधित लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए जाने की बात आम हो गई है। अतः प्रदेश सरकार को चाहिए कि ग्राम समाज एवं गोचरागाहों की ऐसी जमीनों पर गोवंश के लिए कृषि विभाग से चारे की बुवाई करा देनी चाहिए तथा प्रत्येक जनपद के कान्हा पशु आश्रय स्थलों को निशुल्क सप्लाई कर देना चाहिए। ताकि गोवंश का संरक्षण और संवर्धन उचित तरीके से होता रहे।