त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर में भव्य राधा-कृष्ण मंदिर की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे में उमड़ा जनसैलाब

बिलासपुर, सरगांव/ अनिश गंधर्व. त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर में भव्य राधा-कृष्ण मंदिर की स्थापना के साथ क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना का एक नया केंद्र विकसित हो गया है। इस पवित्र मंदिर का निर्माण भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्कूल के संस्थापक श्री राजेश त्रिवेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस आधुनिक युग में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक और नैतिक मूल्यों का ज्ञान देना भी अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से विद्यालय परिसर में इस मंदिर की परिकल्पना की गई, जिसे अब साकार रूप दिया गया है।

मंदिर स्थापना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा विधायक धमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, लखनलाल साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक ठाकुर, रामदेव कुमामत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आम जनता ने भी भारी संख्या में पहुंचकर इस शुभ अवसर को भक्ति और श्रद्धा से मनाया।

इस पवित्र आयोजन की शुरुआत 15 मई को विधिवत पूजा और अनुष्ठान के साथ की गई, जिसमें राधा-कृष्ण की मूर्तियों की स्थापना हेतु धार्मिक विधियां संपन्न की गईं। इसके पश्चात 17 मई को मंदिर में भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र से श्रद्धालु जुटे। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्री त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर की स्थापना से पूरे स्कूल परिसर में एक आध्यात्मिक और शांतिपूर्ण वातावरण बन गया है। विद्यालय के छात्र-छात्राएं न केवल शिक्षा में बल्कि धार्मिक आयोजनों में भी भागीदारी करते हुए भारतीय संस्कृति से जुड़ रहे हैं। मंदिर से जुड़ाव के चलते स्थानीय समुदाय में भी भक्ति भावना और सामाजिक समरसता का वातावरण निर्मित हो रहा है।

यह मंदिर अब न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित हो चुका है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!