March 31, 2022
अवैध टिकट दलालों के विरूद्व सघन अभियान 66 पकड़ाये
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दिनांक 01 से 31 मार्च, 2022 तक प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरूद्व सघन अभियान चलाकर उचित कानूनी कार्यवाही की गई* । यह अभियान निकट भविष्य मे भी चलता रहेगा । अवैध टिकट दलाल अपने-अपने व्यक्तिगत आई.डी.का दुरूपयोग करते हुए आई.आर.सी.टी.सी. के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रीमियम एवं अन्य रिजर्वेशन टिकट बेचते है, जोकि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् दंडनीय अपराध है । इससे कई प्रकार के अवैध सॉफ्ट वेयर का भी प्रयोग किया जाता है । साथ ही पीआरएस काउंटर पर भी टिकिट दलाल सक्रिय रहते है । इन पर लगाम लगाने हेतु पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मे अलग-अलग शहरों में एक साथ छापे मारी की गई । इस अभियान में 61 प्रकरण पंजीबध्द कर 66 अवैध टिकट दलालों को गिरफतार किया गया तथा लगभग 11 लाख रू. /- रू. मूल्य के टिकटों की जप्ती की गई ।