अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन योग पुरुष-महिला प्रतियोगिता

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के बिलासा सभागार में अंतर महाविद्यालयीन योग पुरुष-महिला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कुलपति आचार्य (डाॅ.) अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी  रहें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  रविंद्र सिंह, सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़ एवं डॅा. शारदा कश्यप, पूर्व संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग उपस्थित के साथ आयोजन की अध्यक्ष कुलसचिव डाॅ. सुधीर शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन  सौमित्र तिवारी संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग एवं खेल ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कुलपति  ने बच्चों के साथ योगाभ्यास किया और अपने उदबोधन में विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए बतलाया कि योग के आसनों के अभ्यास के द्वारा शरीर के संतुलन के साथ-साथ मानसिक संतुलन का भाव जागृत होता है । कुलसचिव डाॅ. सुधीर शर्मा ने विद्यार्थियों को योगमय जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर  रविंद्र सिंह अध्यक्ष योग-आयोग, जिला-बिलासपुर ने बताया कि योग भारतीय विश्वविद्यालय संघ में शामिल होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ योग आयोग अभ्यर्थियों को रोजगार देने का भी अवसर भविष्य में प्रदान करने वाला है। छत्तीसगढ़ योग-आयोग ने योग से जुड़े छात्रों हेतु विभिन्न रोजगार परक योजनाएं निकालने का प्रयास कर रहा है। विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु डाॅ. शारदा कश्यप एवं एच. एस. होता ने भी अपना वक्तव्य दिया।


महाविद्यालयीन योग पुरुष-महिला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु विश्वविद्यालय से जुड़े चार महाविद्यालय एवं विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को शटकर्म का अभ्यास कराया गया तत्पश्चात आसनों का अभ्यास करवाया गया । चारों महाविद्यालय में प्रमुख रूप से शासकीय महाविद्यालय कोरबा,  सीएसआर महाविद्यालय कोटा , बिलासा गर्ल्स डिग्री महाविद्यालय बिलासपुर, बीआर साव कालेज नेवसा बेलतरा एवम विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मुख्य आसनों में सूर्य नमस्कार एवं अनिवार्य आसनों में पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन इत्यादि प्रमुख रहे। इसके साथ-साथ विशिष्ट आसन का अभ्यास भी प्रमुख रूप से करवाया गया । अभ्यास में चयनित प्रतियोगी भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय योग प्रतिस्पर्धा में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे । कार्यक्रम में परिवेक्षक के द्वारा उन्हें आसनों के अभ्यास को देखकर उनकी योग्यता अनुसार अंक प्रदान किया गया। परिवेक्षक के रूप में डाॅ. शारदा पटेल, आलोक शर्मा,  लक्ष्मी कांत प्रसाद,  अंकित दुबे, सुश्री खिलेश्वरी साहू, उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में  सौमित्र तिवारी ने समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!