लोनिया समाज के दिलावर के घर आएंगे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण, जेड प्लस सुरक्षा रहेंगे तैनात
बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा 25 नवंबर मंगलवार को शाम 6 बजे व्हाया रोड ग्राम वेंकटेश जिला पेंड्रा गौरेला छत्तीसगढ़ बॉडर में प्रवेश होगा। वहां से डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा रात 8 बजे से 8.30 बजे बिलासपुर कोनी पहुंचेंगे। दिलावर लूनिया, भूनेश्वर प्रसाद लूनिया के घर अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय गेट नंबर 2 के पास बिरकोना रोड कोनी में रूकेंगे। वहां से अहसास कॉम्प्लेक्स अभिलाषा परिसर नवीन बस स्टैंड तिफरा के प्रभाकर राव के घर में रात्रि भोज व विश्राम करेंगे। 26 नवंबर बुधवार की सुबह 9 से 10 बजे तक अल्पहार करण सिंह 17 नंबर खोली आटा चक्की गली हनुमान मंदिर के पास विकास नगर बिलासपुर आएंगे। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त जेड प्लस सुरक्षा के मानक बिंदू के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने डीजीपी को गृह मंत्रालय से आदेश जारी किया गया है।


