International Women’s Day: Google और Facebook का खास Logo देखकर आपका मन खुश हो जाएगा
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के खास मौके पर टेक दिग्गज कंपनी गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) ने महिलाओं को डेडिकेट किया है. Google Doodles को आज महिलाओं की बराबरी के लिए डेडिकेट किया गया है. जबकि फेसबुक ने अपने मोबाइल ऐप में Logo को विभिन्न महिलाओं के लिए समर्पित किया है.
Google Doodles ने दिखाया महिला सशक्तिकरण
गूगल ने अपने Doodles को International Women’s Day को समर्पित किया है. गूगल ने अपने मुख्य पेज के जरिए शिक्षा, नागरिक अधिकार और विज्ञान के क्षेत्र में कदम रखने वाली पहली महिलाओं को आज का दिन डेडिकेट किया है. इसके अलावा गूगल ने कहा है कि अकादमी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को भी आज का दिन समर्पित किया जा रहा है.
फेसबुक ने दुनियाभर को डेडिकेट किया Logo
आज के इस खास दिन को फेसबुक (Facebook) ने दुनियाभर की महिलाओं को डेडिकेट किया है. फेसबुक के मोबाइल ऐप में GIF Logo लगाया गया है. इसमें अलग- अलग परिधान में महिलाओं को दिखाया गया है. इसे महिलाओं की एकता का प्रतीक माना जा रहा है.
मार्च को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
बताते चलें कि हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन को महिलाओं द्वारा सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धि के लिए डेडिकेट किया गया है.
कोरोना वायरस महामारी की चुनौतियों पर समर्पित है महिला दिवस
जानकारी के मुताबिक इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को कोरोना वायरस महामारी की चुनौतियों पर समर्पित किया गया है.
International Women’s Day पर तेलंगाना CM ने दिया तोहफा, आज छुट्टी पर रहेंगी सभी महिला कर्मचारी
8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर तेलंगाना सरकार (Telangana Government) ने सभी महिला कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है. इस संबंध में सीएम के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें आकस्मिक छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है.