May 4, 2024

Prakash Javadekar का उद्धव सरकार पर हमला, बताया CMP का ‘असली’ फुल फॉर्म


नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में हलचल जारी है. मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद से ही महा विकास आघाडी सरकार बीजेपी के निशाने पर है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट कर उद्धव सरकार पर निशान साधा है.

CMP का फुल फॉर्म
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कर ने ट्वीट किया है, ‘महाराष्ट्र सरकार का CMP- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं है बल्कि ‘कलेक्टिंग मनी थ्रू पुलिस’ है.’ बता दें, परमबीर सिंह ने दावा किया है कि अनिल देशमुख चाहते थे कि पुलिस अधिकारी मुंबई में होटल और बार से उनके लिए हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करें.

अठावले लगातार हमलावर
दूसरी तरफ, आरपीआई चीफ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले लगातार इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को घेर रहे हैं. आज फिर उन्होंने कहा, ‘परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने जो आरोप लगाया है कि अनिल देशमुख ने सचिन वझे (Sachin Vaze) को हर महीने 100 करोड़ रुपये देने के संबंध में सूचना दी थी. इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए. अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.’

अनिल देशमुख की सफाई
वहीं गंभीर आरोपों से घिरे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक बार फिर सफाई दी है. अनिल देशमुख ने कहा है, ‘पिछले कुछ दिनों से मीडिया में झूठी खबरें चल रही हैं. 5 फरवरी को कोरोना से संक्रमित होने के बाद मैं 5-15 फरवरी तक अस्पताल में भर्ती था. 15 फरवरी को डिस्चार्ज मिलने के बाद मैं 10 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन था. ऑफिशियल वर्क के लिए मैं पहली बार 28 फरवरी को अपने घर से बाहर निकला. मैं यह सब इसलिए बता रहा हूं ताकि लोग गुमराह न हों.’

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ग्राहकों को भारी झटका! Vi ने महंगे किए Postpaid Plans
Next post Assam Election 2021 : जेपी नड्डा ने असम के लिए जारी किया BJP का संकल्प पत्र, जानें 10 बड़ी घोषणाएं
error: Content is protected !!