April 19, 2024

18.8 किलो गांजा के साथ अंतराज्यीय तस्कर गैंग गिरफ्तार

बिलासपुर . पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  संतोष सिंह के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन  संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अवैध नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 24/05/2023 को सूचना मिला की बिलासपुर मे लगातार हो रही कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले ज्यादातर लोग जेल में हैं या अवैध कार्य बंद कर चुके हैं। इसलिए बाहरी राज्य के व्यक्ति शहर में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के लिए घूम रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। कार्यवाही को संपादित कर रही थाना तारबाहर,ACCU और RPF की टीम को पुराना बस स्टैंड (तारबाहर) के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले। आरोपी  (1) दया शंकर पिता राम किशोर 34 वर्ष, परसौंजा, पहाड़ी, चित्रकूट उत्तर प्रदेश  (2) प्रह्लाद लोधी पिता जगदीश प्रसाद उम्र 43 बेलपुरा, रांची, जबलपुर मध्यप्रदेश (3) रामकुमार मग्घू पिता मालीराम उम्र 47 वर्ष पता रांझी जबलपुर तीनों व्यक्ति से विधिवत सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताए, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है।
पूछताछ करने पर मादक पदार्थ बिक्री करने के लिए किससे मिला, इसे खरीदने और उपयोग करने वालो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस संबंध में तकनीकी जानकारी एकत्र की जा रही है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, ACCU प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव आ. मुरली भार्गव RPF बिलासपुर भास्कर सोनी SI कुलदीप सिंह, HC सत्यम सरकार HCरमेश टीम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुलिस अधीक्षक कार्यालय में “झीरम श्रद्धांजली दिवस” के अवसर पर दी गई श्रद्धांजली
Next post गोठानों ने महिला समूहों के जीवन में भरा आर्थिक संपन्नता का नया रंग
error: Content is protected !!