IPL 2020 : जीत के बाद श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ 59 रन की जीत दर्ज कर अंक तालिका के टॉप पर जगह बना ली है. जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कहा कि उनकी टीम आगामी मैचों में भी इस तरह के प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहती है.
अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘पांच में से चार मैच जीतना शानदार है और इसके लिए खिलाड़ियों को बधाई. हम बड़ी जीत के इरादे से उतरे थे और ऐसा करने में सफल रहे. उम्मीद करते हैं कि आगामी मैचों में भी इस तरह के प्रदर्शन को जारी रखने में सफल रहेंगे’.
अय्यर ने कहा कि उनकी रणनीति स्वच्छंद और निडर होकर खेलने की थी. दिल्ली के कप्तान ने कहा, ‘दबाव के समय खिलाड़ियों ने अच्छा जज्बा दिखाया. हमारी रणनीति स्वच्छंद और निडर होकर खेलने की थी. हमारी टीम में युवा खिलाड़ी हैं जो ऊर्जा से भरे हैं. हमें बस मैदान पर उतरकर अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाना है’.
अय्यर ने जीत का श्रेय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी एक का पक्ष नहीं लूंगा. हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया’.
बता दें कि मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मार्कस स्टोनइिस की नाबाद 53 रनों की पारी और ऋषभ पंत के 37 रनों के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 196 रन बनाए. सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ ने 42 रन और शिखर धवन ने 32 रनों का अहम योगदान दिया.
इसके जवाब में आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने 24 रन देकर चार विकेट चटकाए.