April 20, 2024

David Warner-Shreyas Iyer नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा RCB का कप्तान? चंद गेंदों में बदल देता मैच का नक्शा

नई दिल्ली. आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में अब बस चंद दिन ही रह गए हैं. ऐसे में सभी ये जानना चाहते हैं कि आरसीबी (RCB) का नया कप्तान कौन खिलाड़ी बनेगा, क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है. अब इस नाम का खुलासा हो गया है. भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसे आरसीबी (RCB) का कप्तान बनाना चाहिए. खास बात ये है कि ये प्लेयर डेविड वॉर्नर या श्रेयस अय्यर नहीं है.

ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान 

आईपीएल 2021 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. उनकी कप्तानी में आरसीबी टीम एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई. अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जेसन होल्डर का नाम सुझाया है. उन्होंने कहा जेसन होल्डर (Jason Holder) आरसीबी की कप्तान के लिए बिल्कुल ही फिट बैठते हैं. वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करने में माहिर खिलाड़ी हैं. श्रेयस अय्यर पर उन्होंने इसलिए दांव लगाया है कि वह टॉप ऑर्डर के बैट्समैन हैं और विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के रहते वह ऊपर बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते हैं. ऐसे में वह टीम के योजना में फिट नहीं बैठते हैं.

होल्डर के हैं घातक खिलाड़ी 

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वह मैदान पर भी बहुत ही धैर्यपूर्ण तरीके से फैसले लेते हैं. जेसन घातक गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ी हैं. वह टी20 क्रिकेट में चंद गेंदों में ही मैच का नक्शा बदल देते हैं और वह डेथ ओवर्स में बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं. अपनी धीमी गति की गेंदों पर वह विकेट चटकाने के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर वेस्टइंडीज टीम को कई मैच जिताए हैं.

आरसीबी ने नहीं जीती ट्रॉफी

आईपीएल में आरसीबी टीम ने अपनी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. सुपरस्टार विराट कोहली भी अपनी कप्तानी में इससे महरूम दिखे. कोहली ने आरसीबी के लिए 140 मैचों में कप्तानी की. आरसीबी टीम आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, आईपीएल 2021 में टीम को प्लेऑफ में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में जेसन होल्डर अगर कप्तान बनते हैं, तो उनेस ट्रॉफी जीतने की उम्मीद बढ़ जाएगी. जेसन गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘टीम इंडिया में बन चुके हैं ये 2 गुट, देश के लिए एक साथ नहीं खेल रहे क्रिकेटर्स’
Next post इस मकसद से Bigg Boss 15 में नजर आएंगी शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा है कनेक्शन
error: Content is protected !!