IPL 2020 : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किस टीम के पास बची है कितनी उम्मीद


नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन अपने दूसरे पढ़ाव में है और इसके बाद टूर्नामेंट में प्लेऑफ का दौर शुरू हो जाएगा. ऐसे में अब टीमों के पास कुछ मौके ही बचे हैं प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने के लिए. अब तक इस सीजन में 39 मैच खेले जा चुके हैं और टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करने की जंग अभी जारी है. हालाकिं इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर आई हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हुए मुकाबले में बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई के लिए थोड़ी उम्मीदें जग गई हैं. इसके अलावा आरसीबी की टीम की जीत ने किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खेमे में भी मुस्कान लौटा दी है. दरअसल प्लेऑफ की ये रेस अब बेहद दिलचस्प हो गई है. आईए समझने की कोशिश करते है कि कौन सी टीमें टॉप 4 में बना पाएगी अपनी जगह.

लीग में तीन टीमें ऐसी है जिनका प्लेऑफ में पहुंचा लगभग तय हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है. दिल्ली और बेंगलोर के खाते में 14-14 अंक हैं. जबकि मुंबई के पास फिलहाल 12 अंक हैं. ऐसे में दिल्ली और बैंगलोर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए महज एक जीत की जरूरत है वहीं मुंबई को अभी 5 मैच और खेलने हैं. जिसमें से उसे दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी. इस हिसाब से ये तीनों टीमों टॉप 4 में शामिल होने की प्रबल दावेदार है.

चौथे स्थान के लिए जारी है लड़ाई

प्वाइंट्स टेबल में अभी चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का कब्जा है जिसके खाते में फिलहाल 10 अंक हैं. केकेआर को अभी 4 मैच और खेलने है और बैंगलोर के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद टीम का नेट रनरेट माइनस में पहुंच गया है. इसलिए कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मैचों को जीतना होगा. वहीं टूर्नामेंट के शुरू से ही किंग्स इलेवन पंजाब की किस्मत खराब रही है. अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम मुकाबले हारती रही लेकिन पंजाब ने लगातार तीन मैच जीतकर अभी भी अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है. अगर पंजाब की टीम बाकी बचे 4 और मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है. राजस्थान रॉयलस की टीम की हालत पंजाब जैसी ही है. उसके 10 मैचों में से 8 अंक है और टीम छठे नंबर बनी हुई है.  इसके अलावा हैदराबाद और चेन्नई की टीमें टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. इन दोनों ही टीमों के पास खाते में 6 अंक है और अब इस सीजन इन दोनों टीमों को कोई चमत्कार ही प्ले ऑफ में पहुंचा सकता है. धोनी की टीम इस बार आखिरी पायदान पर है. धोनी की टीम बाकी बचे चारों मैच जीत ले और दूसरी टीमें लगातार हारे तो फिर कुछ उम्मीदें बन सकती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!