IPL 2020 : BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल, 5 नवंबर से शुरू होंगे प्लेऑफ के मुकाबले


दुबई. आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन अब प्लेऑफ (PlayOffs) की दौर में पहुंचने वाला हैं. सभी टीमें टॉप-4 में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (IPL 2020) के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ का कार्यक्रम जारी कर दिया है.

दुबई में 5 नवंबर को पहले क्वालीफायर का मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर होगा जो अबू धाबी में छह नवंबर और आठ नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल (IPL 2020) का फाइनल 10 नवंबर को दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार 7:30 बजे से शुरू होंगे. इसके अलावा महिला टी-20 चैलेंज 4 से 9 नवंबर के बीच शारजाह में आयोजित किए जाएंगे. सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स चार, पांच और सात नवंबर को राउंड रोबिन प्रारूप में तीन मैच खेलेंगी. पहला, तीसरा और फाइनल मैच शाम 7:30 बजे खेले जाएंगे. दूसरा मैच दिन में 3:30 बजे खेले जाएगा.

IPL2020  के PlayOffs और फाइनल के स्थानों का ऐलान

05 नवंबर – पहला क्वालीफायर- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

06 नवंबर – एलीमिनेटर – शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी

08 नवंबर – दूसरा क्वालीफायर शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी

10 नवंबर – फाइनल- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!