IPL 2020 KXIP vs RCB : केएल राहुल ने बताई अपनी टीम की कामयाबी की असली वजह


शारजाह. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अब तक की सबसे फिसड्डी टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने लगातार हार के बाद गुरुवार को जीत का स्वाद चखा है. इस टीम ने आरसीबी (RCB) को 8 विकेट से मात दी.  मैच में नाबाद 61 रन की पारी खेलने वाले पंजाब के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इस लय को बरकरार रखेगी.

राहुल ने कहा, ‘हमें पता था कि हमें एक बार जीत दर्ज करनी होगी जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. हम प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले क्रम की टीम से कही बेहतर है. आखिरी ओवर्स में मैच करीबी हो गया लेकिन हमें लक्ष्य हासिल करने की खुशी है. टीम के खिलाड़ियों के हुनर में कोई कमी नहीं है लेकिन हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले से अब तक मौकों को भुनाने में नाकाम रहे है.’

आईपीएल टूर्नामेंट के 13वें सीजन का पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल (Chris Gayle) ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई. बल्ले से 53 रन का योगदान देने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं था. ये ‘यूनिवर्स बॉस’ की बल्लेबाजी है, मैं नर्वस कैसे हो सकता हूं.’

पारी का आगाज करने वाले गेल इस मैच में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने कहा, ‘टीम ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा और यह कोई मुद्दा नहीं था. सलामी बल्लेबाज हमें अच्छी शुरुआत दिला रहे है और उन्हें छेड़ना अच्छा नहीं है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!