May 9, 2024

T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल में खेलेगी Team India? ये देश करेगा तय!

नई दिल्ली. भारतीय टीम को दुबई की पिचें कुछ खास रास नहीं आ रही हैं. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस मैच में भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, न ही कोई गेंदबाज कमाल दिखा पाया. भारत को पहले मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से पटखनी दी थी. इन दो हार से टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2021 अभियान खत्म होने की कगार पर है, लेकिन अभी उम्मीद की किरण बाकी है. सभी भारतवासियों को आस है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचेगी. आइए जानते हैं कैसे सेमीफाइनल में टीम इंडिया एंट्री लेगी.

डेथ ऑफ ग्रुप 

टी20 वर्ल्ड कप में जिस ग्रुप को सबसे आसान माना जा रहा था. वही ग्रुप 2 भारत के लिए कब्रगाह बना हुआ है. टीम इंडिया अपने दोनों मैच गंवा चुकी है, पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह से हारी. भारत के तीन मैच बचे हुए हैं. अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा ताकि उसका नेट रनरेट ऊपर पहुंच जाए. भारतवासियों को साथ ही ये प्रार्थना करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे. जिससे भारत ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा और उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे.

पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना तय 

पाकिस्तान अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप में टॉप पर बना हुआ है, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है. दूसरी टीम के लिए इस ग्रुप में अभी भी जंग जारी है. पाकिस्तानी टीम ने भारत को हराकर इतिहास बदल दिया था. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी पाकिस्तानी टीम ने शानदार अंदाज में शिकस्त दी थी.

3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला 

टीम इंडिया अपनी दोनों हार को भूलकर अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. भारत इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेना चाहेगा, क्योंकि अफगानिस्तान के पास राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे मैच जिताऊ स्पिनर हैं, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. टीम इंडिया को इन दोनों से सावधान रहने की जरूरत है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का क्रम जारी 

दूसरे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की किस्मत ने फिर साथ नहीं दिया और वो टॉस हार गए. न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और पूरी टीम इंडिया 20 ओवर में सिर्फ 110 रन ही बना पाई. भारत के पास कई बड़े खिलाड़ी थे, लेकिन कोई भी इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाया. कीवी टीम ने 14.3 ओवर में 111 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टी20 वर्ल्ड कप में इन 3 खिलाड़ियों मिलता मौका तो नहीं होती टीम इंडिया की ऐसी बुरी हालत
Next post आज का इतिहास : आज के दिन ही राजधानी दिल्ली केन्द्र शासित राज्य बना
error: Content is protected !!